बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का किया आह्वान

136

हनुमानगढ़।बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब की 88 वा जन्मदिवस बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई द्वारा संगठन की समीक्षा कर जंक्शन स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में मनाया गया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर ने कहा कि कांशीराम साहेब ने अनेको कठिनाइयों का सामना करते हुए आजीवन अविवाहित रहते हुए हजारो सालों से गुलामी का जीवन जी रहे बहुजन समाज को गुलामी की बेड़ियों से निकालकर आगे बढ़ने के लिए कैडर देकर तैयार किया।ये कांशीराम साहेब की ही देन है कि वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि आज कांशीराम जी की 88 वी जयन्ति है और हमे कांशीराम जी के जीवन संघर्षो का अनुसरण करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करना है।उन्होंने कहा कि हमे उनके बताए मार्ग पर चलते हुए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर सेक्टर के साथ साथ बूथ कमेटियों को भी मजबूत करना है उन्होंने कहा कि 2023 में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव की तैयारियों मे हमे आज से जुट जाना होगा हम मजबूत संगठन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे यही सही मायनों में कांशीराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।बैठक में बनवारी चालिया,भंते प्रज्ञा सागर,दलीप बिरट,महावीर नायक,रामगोपाल,विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया,बलवंत मेघवाल,मलकीत सिंह बाजीगर,अजित धारीवाल,देवराज देपन, बीरबल राम, लालचंद वाल्मीकि,कालूराम पटीर,रणजीत बैलान,प्याराराम बाजीगर, ताराचंद परिहार,जनकराज,ओंकारसिंह भाट,महावीर जाम्भर,महेंद्र जिनागल,रामस्वरूप बौद्ध,सुरेंद्र परिहार,ओमप्रकाश,काला सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।