हनुमानगढ़। संगठन के सदस्यों की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियां निश्चित तौर पर हम सबको गौरवान्वित महसूस कराती है| अपने सदस्यों की उपलब्धियां का जश्न मनाने और उनकी खुशियों में शामिल होने को हम सदैव तत्पर रहते हैं| क्लब का यह प्रयास रहता है कि उपलब्धियां हासिल करने वाले अपने सदस्यों का सम्मान करके वह उनको और बेहतर कार्य करने को प्रोत्साहित करता रहे। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बुधवार को जाट धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में यह बात कही| समारोह में जिला क्रिकेट संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष और क्लब के सदस्य पवन अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। क्लब अध्यक्ष जिंदल ने डीसीए अध्यक्ष को बेहतर कार्य करते हुए जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छा मंच उपलब्ध करवाने और जिले का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, सतनाम खोसा, रवि दाधीच, पवन राठी, कपिल सहारण, गुरप्रीत सिंह, विशाल मुदगिल, कपिल गोयल, राकेश मल्होत्रा अजय असीजा, विनोद चोटिया, डॉ विनोद जाखड़, पंकज अमलानी, खुशनीत, लेखराज गिरधर, गणेश गिल्होत्रा, संजय , राजेश काकू, यश अग्रवाल, मोहित बंसल, दिलीप रोहिला, संदीप सहारण, संजय कौशिक, अदरीश खान, महेश, वीरेंद्र पवार व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।