इसकोन द्वारा श्री सीता नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

38
हनुमानगढ़। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इसकोन) हनुमानगढ़ शाखा द्वारा श्री सीता नवमी के पावन अवसर पर आज भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और श्रीराम-जानकी की लीला एवं महिमा का स्मरण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत मधुर संकीर्तन से हुई, जिसमें स्थानीय भजन मंडली और भक्तों ने मिलकर ‘जय सिया राम’ जैसे भजनों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनों की गूंज और मृदंग-करताल की तालियों के बीच श्रद्धालु झूम उठे। इसके बाद 6:15 बजे प्रवचन सत्र में जानकी लीला का विस्तार से वर्णन किया गया। प्रवक्ता ने माता सीता के जन्म, उनके आदर्श जीवन, श्रीराम संग विवाह, वनवास और अग्नि परीक्षा जैसे प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। उपस्थित भक्तजन जानकी माता की सहनशीलता, त्याग और मर्यादा से गहराई से प्रभावित हुए। 7:15 बजे पुष्प अभिषेक का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम और माता सीता के विग्रहों पर पुष्पवर्षा कर भावाभिव्यक्ति की। इसके पश्चात 7:30 बजे छप्पन-भोग दर्शन एवं आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालु भगवान के भव्य श्रृंगार और अन्नकूट दर्शन से अभिभूत हुए। कार्यक्रम का समापन 8 बजे सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ, प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।