हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की वार्षिक आमसभा रविवार को समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गणेशराज बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी वर्ष की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आर.के. बंसल और जे.पी. गर्ग को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत समिति के विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन सुभाष बंसल का प्राप्त हुआ, जिससे वे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुए। इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जोगेन्द्र पाल गर्ग, ललित गर्ग, अमृतलाल गोयल,रविन्द्र कुमार गर्ग का नामाकंन, उपाध्यक्ष पद पर तरसेम कुमार, पारस गर्ग, सुरेश कुमार महिपाल, सचिव पद पर विजय कुमार बंसल, मनमोहन गर्ग, मनीष अग्रवाल, रविन्द्र डालमिया, उपसचिव पद पर प्रिंस गर्ग व विक्रम कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष पद पर विपुल गोयल, आशीष गोयल, देवेन्द्र बंसल, प्यारेलाल बंसल, प्रचारमंत्री पद पर मुकेश मित्तल, सतीश गोयल, पारस गर्ग, विधि मंत्री पद पर रूपेश गर्ग, दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री कमल कुमार, ईश्वर तायल व मनोज कुमार का नामाकंन प्राप्त हुआ। अध्यक्ष के अलावा सभी पदों पर एक से अधिक नामाकंन होने पर चुनाव को निर्विरोेध समपन्न करवाने के लिए सदन की सहमति से पांच सदस्य कमेटी का गठन किया, जिसमें पूर्व न्यायधीश अमरचंद सिंघल, देवेन्द्र अग्रवाल, कपूरीलाल गर्ग, जगदीश अग्रवाल, गोपाल जिन्दल को नियुक्त किया गया, जिनकी मध्यस्ता से चुनाव सर्वसम्मति से समपन्न करवाये गये, कमेटी की मध्यस्ता से सभी पदों पर चुनाव निर्विरोध समपन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर एक नामाकंन प्राप्त होने के कारण सुभाष बंसल को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतलाल गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महिपाल, सचिव पद पर रविन्द्र डालमिया, उपसचिव पद पर विक्रम कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, प्रचारमंत्री मुकेश मित्तल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता, व संगठन मंत्री कमल कुमार को निर्विरोध नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम समाज की एकता, प्रगति और सेवा भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। आमसभा में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी, सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।