Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP के नेता ने की घटिया बात, क्या इसका हिसाब लेंगे PM मोदी?

41

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद लगातार उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है और भाजपा नेता कर्नल कुरैशी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर में स्थित उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि सोफिया हमारे देश की बेटी है और हमें उन पर गर्व है।

क्या था मंत्री का विवादित बयान?

 मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था,”आतंकियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा था और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।” मंत्री ने कहा, “अब पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: सीजफायर के 51 घंटे के बाद PM मोदी का देश के नाम संबोधन, यहां देखिए पूरा VIDEO

बता दें, सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह बयान दिया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

विपक्ष का फूटा गुस्सा
मंत्री विजय शाह के बयान के बाद सियासी पारा भी काफी चढ़ गया है और कांग्रेस नेता ने उनके बंगले पर पहुंचकर उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पर पहुंचकर इस्तीफे की मांग को लेकर नेम प्लेट पर कालिख पोती और नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की मांग को लेकर नेम प्लेट पर कालिख पोती तो उस वक्त मंत्री विजय शाह अपने बंगले पर ही मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, मुजाहिद सिद्दीकी, मो. आमिर आदि मौजूद थे।

बयान पर मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी
मंत्री विजय शाह को उनके विवादित बयान पर तुरंत भोपाल तलब किए जाने के बाद अब मंत्री विजय शाह ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी मेरे बयान से आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन हैं। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।