हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने लायक होता है, लेकिन इस बार लाइमलाइट में हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) – और वजह है उनके लुक्स, जो देखकर लोग कह रहे हैं, “ये तो हमने पहले भी देखा है!” जी हां, पहले उनके एक लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की गई, और अब ऐश्वर्या राय बच्चन वाला मामला गरमा गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है – क्या उर्वशी फैशन से इंस्पायर हो रही हैं या सीधा-सीधा कॉपी कर रही हैं?
सच कहा जाए तो फैशन में दूसरों से इंस्पायर होना नॉर्मल है। लेकिन जब लुक हूबहू जैसा लगे, तो कॉपी का टैग लगना लाज़मी है। और जब मामला हो इंटरनेशनल रेड कार्पेट का, तो ऑडियंस कुछ हटके और ओरिजिनल देखने की उम्मीद तो रखती ही है। अब तक उर्वशी ने इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा है। वैसे उर्वशी का स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है
क्या है पूरा मामला?
उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 में कई स्टनिंग आउटफिट्स पहने, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक गाउन में एंट्री मारी, लोगों की निगाहें रुक गईं। क्योंकि उनका हेयरस्टाइल और ड्रेस, काफी हद तक ऐश्वर्या राय बच्चन के एक पुराने कान्स लुक से मिलता-जुलता लग रहा था।
इससे पहले एक और लुक में वो दीपिका पादुकोण के 2022 वाले कान्स स्टाइल से मिलती-जुलती नजर आई थीं। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह लोग पूछते नजर आए – “कहीं देखा है ये लुक…” एक यूजर ने लिखा – “दीपिका वाला कॉपी किया, अब ऐश्वर्या? खुद का स्टाइल कब लाओगी उर्वशी?” तो किसी ने कहा – “इतना इंस्पायर मत हो जाओ कि लोग पहचान ही न पाएं कि आप कौन हैं!” हालांकि कुछ फैंस ने उनका बचाव भी किया और कहा कि फैशन वर्ल्ड में इंस्पिरेशन लेना कोई नई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें: Anushka Sen: अनुष्का को इवेंट में डांट लगाते दिखे नील नितिन मुकेश, देखें VIRAL वीडियो