यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देश में पाकिस्तान जासूसों (pakistan spy news) की बाढ़-सी आ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस ने अबतक 11 पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा है। वहीं, खबर है कि, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिरासत में ले लिया है।
NIA की टीम सोमवार को ज्योति से पूछताछ करने हिसार पहुंची थी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर चंडीगढ़ ले गई। अब ज्योति से टेरर लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके साथ जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।
इसी बीच हरियाणा के नूंह पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के ताओरू तहसील के कंगरका गांव निवासी हनीफ के बेटे मोहम्मद तारिफ के रूप में हुई है। नूंह पुलिस ने आरोपी तारिफ और पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों के खिलाफ ताओरू सदर थाने में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: आतंकी हमले से पहले पहलगाम गई थी पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा, पढ़ें और क्या-क्या हुए खुलासे?
वहीं इससे दो दिन पहले भी राजाका निवासी अरमान की गिरफ्तारी की गई थी। अरमान को भी इसी तरह की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूह में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब तक 11 जासूसों की गिरफ्तारी
ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत के बाद से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कुछ इस तरह हैं-
ये भी पढ़ें: Kanpur: प्रेमी संग भागने से रोका, मां ने 4 साल के बेटे का ताबीज से गला घोटा फिर दांतों से चबा डाला
- ज्योति मल्होत्रा (हरियाणा)
- अरमान (नूह, हरियाणा)
- तारीफ (नूह, हरियाणा)
- देवेंद्र सिंह ढिल्लों (कैथल, हरियाणा)
- मोहम्मद मुर्तजा अली (जालंधर, पंजाब)
- गजाला (पंजाब)
- यासीन मोहम्मद (पंजाब)
- सुखप्रीत सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
- करणबीर सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
- शहजाद (मुरादाबाद, यूपी)
- नोमान इलाही (कैराना, यूपी)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।