राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मंगलवार सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की डेट्स (12th RBSE Result Date 2025) का ऐलान कर दिया है। पोस्ट में लिखा है- राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कर मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख और समय तय करके सभी को जानकारी दे दी जाएगी। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स अपना-अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
मामिक शिक्षा बोर्डध्य, अजमेर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में 10वीं कक्षा के रिजल्ट का कोई जिक्र नहीं किया है। यह संकेत है कि दोनों क्लास के परीक्षा परिणाम अगल-अगल दिन जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: Indian Air Force Career: यहां जानें 12वीं के बाद भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने का प्रोसेस
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको 12th Results 2025 का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें.
- यहां छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा, शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख तय होगी ll @Rajasthanboard #Rajasthanboard ll #12thclassresult2025
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 20, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।