बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में जबरदस्त एक्शन और फाइट सीन्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर का यह हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। अयान मुअखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगी।
इस टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज से, जो ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ को चुनौती देता है और कहता है कि अब वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिल रही है। लोकेशनों की बात करें तो इस्तांबुल के साथ-साथ एक बर्फीले इलाके की झलक भी दिखती है, जो ग्लोबल स्केल पर फिल्म की सेटिंग को दिखाता है। टीजर से साफ है कि फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच एक कड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Vibe Song: शनाया कपूर का म्यूजिक डेब्यू लोगों को रास नहीं आया, देखें VIDEO
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
कियारा के लुक पर फिदा इंटरनेट
कियारा आडवाणी ने यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स में फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए दमदार एंट्री की है। हर बार अपने किरदारों में कुछ नया दिखाने वाली कियारा इस बार एक बोल्ड और फ्रेश अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग है। ये ही नहीं टीजर से ज्यादा कियारा के लुक की चर्चा इंटरनेट पर तेज है।
देखें VIDEO
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।