समाजसेवी रामप्रताप किरोड़ीवाल की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 63 यूनिट रक्त संग्रहित

23

हनुमानगढ़। समाजसेवी स्व. रामप्रताप किरोड़ीवाल की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 63 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर का आयोजन किरोड़ीवाल स्मृति सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसमें समाजसेवी, राजनेता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहू रहे, जबकि युवा नेता सुधीर बलिहारा, अनिल थोरी, अजय रेवाड़, दीपक खाती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्व. रामप्रताप किरोड़ीवाल के समाजसेवी योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। रक्तदान शिविर में युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। विशेष बात यह रही कि शिविर में कई ऐसे रक्तदाता भी शामिल हुए जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। युवाओं की सहभागिता को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा फलाहार और जूस की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे रक्तदाताओं को ऊर्जा मिल सके। समिति सदस्य विपुल राज ने बताया कि शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त एकत्र करना था, बल्कि युवाओं में रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना भी था। उन्होंने बताया कि समिति लगातार इस दिशा में जागरूकता फैला रही है और समाज को रक्तदान के महत्व से जोड़ रही है। मुख्य अतिथि अमित सहू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। यह एक ऐसा महादान है, जिससे हम किसी की जान बचा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें। साथ ही उन्होंने युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने की सलाह भी दी। इस मौके पर राजेंद्र किरोड़ीवाल, वीरेंद्र किरोड़ीवाल, योगेश चौधरी, यशदीप पुनिया, रवि चोटिया, सुमित पूनिया, विजय किरोड़ीवाल, विनोद भाम्भू, राहुल भादू, नारूराम बुरडक, अंकित खोथ, अभिषेक, लक्षित , जीतू जोशी, भारत कुहाड़, विजय कारगवाल, संदीप सहारण व अन्य युवा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।