गूगल IO 2025 के AI स्मार्ट टूल्स ने मचाई टेक वर्ल्ड में धूम, यहां जानें Google के नए अपडेट्स

इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है। जिसमें गूगल ने अपने प्रमुख AI मॉडल Gemini के नए वर्जन Gemini 2.5, नया प्रोजेक्ट Astra, और कई स्मार्ट टूल्स लॉन्च किए।

34

टेक कंपनी गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2025’ इवेंट (Google IO 2025) 20 मई से शुरू हुआ है। ये इवेंट 4 दिन तक कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यूज में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में हो रहा है। भारतीय समयानुसार इवेंट रात 10.30 बजे से शुरू हुआ। इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है। जिसमें गूगल ने अपने प्रमुख AI मॉडल Gemini के नए वर्जन Gemini 2.5, नया प्रोजेक्ट Astra, और कई स्मार्ट टूल्स लॉन्च किए।

इस दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि Google अब ‘AI-फर्स्ट’ कंपनी है। Gemini 2.5 और इसके अपडेट्स (Pro और Flash) को हर प्रोडक्ट-सर्च, जीमेल, मीट, मैप्स, कैलेंडर में इंटीग्रेट किया जा रहा है। AI अब यूज़र की जरूरतों को प्रोएक्टिवली समझेगा, जैसे प्रोजेक्ट आस्त्रा जो कैमरे से दुनिया देखकर मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Google को टक्कर देगा OpenAI का नया सर्च इंजन, जानें कैसे करेगा काम?

घोषणा विवरण
Gemini 2.5 AI मॉडल कैमरा, आवाज़ और टेक्स्ट को एक साथ समझने वाला नया मल्टीमॉडल AI
Project Astra वीडियो और ऑडियो के ज़रिए यूज़र से रियल टाइम इंटरैक्शन करने वाला AI असिस्टेंट
AI मोड के साथ Google Search सर्च में बेहतर, तेज़ और बातचीत जैसे उत्तर मिलने की सुविधा
Veo और Imagen वीडियो टूल टेक्स्ट इनपुट से रियलिस्टिक वीडियो और विज़ुअल्स तैयार करना
Stitch Tool AI-सहायता से ऐप डिज़ाइन और कोड जनरेट करने वाला टूल
Android XR स्मार्ट ग्लासेस Gemini AI से लैस रियल वर्ल्ड AR एक्सपीरियंस वाला स्मार्ट चश्मा
Gmail में स्मार्ट जवाब AI यूज़र की शैली पहचान कर मेल के जवाब सुझाएगा
Google Meet में Live Translation वीडियो कॉल के दौरान रीयल टाइम भाषा अनुवाद
AI सब्सक्रिप्शन प्लान AI Pro ($20/माह) और AI Ultra ($250/माह) प्लान लॉन्च


गूगल I/O 2025 इवेंट से जुड़ी खास बातें विस्तार से…

  • गूगल सर्च : AI मोड गूगल सर्च में अब सभी US यूज़र्स के लिए रोल आउट हो रहा है। ये Gemini 2.5 पर बेस्ड है और ये कॉम्प्लेक्स सवालों को हैंडल कर सकता है, जैसे प्रोडक्ट्स की तुलना या टिकट बुकिंग। इसमें ‘डीप सर्च’ फीचर भी है, जो सैकड़ों वेब पेज सर्च करके डिटेल्ड, साइटेड रिपोर्ट बनाता है।
  • जेमिनी 2.5 अपडेट्स: जेमिनी 2.5 प्रो और जेमिनी 2.5 फ्लैश को लॉन्च किया गया। जेमिनी 2.5 प्रो में ‘डीप थिंक’ मोड जोड़ा गया, जो कॉम्प्लेक्स मैथ और कोडिंग प्रॉब्लम्स के लिए मल्टीपल हाइपोथेसिस कंसीडर करता है। वहीं, जेमिनी 2.5 फ्लैश तेज और कॉस्ट-इफेक्टिव वर्जन है, जो रीजनिंग, मल्टीमॉडलिटी और कोडिंग में बेहतर हुआ है।

  • जेमिनी लाइव इन्हांसमेंट्स: अब iOS और Android पर सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल है। ये कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग सपोर्ट करता है और गूगल मैप्स, कैलेंडर, टास्क्स जैसे ऐप्स के साथ इंटीग्रेट होगा।
  • गूगल बीम: 3D वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म, जो AI से रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन करता है। सबसे पहले इसका इस्तेमाल HP डिवाइस में शुरू किया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

  • गूगल फ्लो: Veo 3, Imagen 4 और Gemini मॉडल्स पर बेस्ड AI फिल्ममेकिंग टूल है। ये नैचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट्स से वीडियो और ऑडियो जनरेट करता है।
  • इमेजिन 4: नया इमेज जनरेशन मॉडल, जो टेक्स्ट रेंडरिंग में बेहतर है।
  • वेयो 3: वीडियो जनरेशन मॉडल है, जो नैटिव ऑडियो जनरेशन के साथ आता है।
  • गूगल AI अल्ट्रा: ये सब्सक्राइबर्स के लिए US में अवेलेबल है।

  • Gmail में पर्सनालाइज्ड स्मार्ट रिप्लाई: जेमिनी आपके ईमेल और ड्राइव डॉक्यूमेंट्स को एनालाइज़ करके आपके स्टाइल में स्मार्ट रिप्लाई जनरेट करेगा। ये फीचर इस समर से पेड सब्सक्राइबर्स के लिए आएगा।
  • गूगूल मीट रियल-टाइम ट्रांसलेशन: पेड प्लान्स में आज से रोल आउट कर दिया गया है। ये स्पीकर की आवाज और टोन को प्रिजर्व करते हुए रियल-टाइम ट्रांसलेशन करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।