श्रीमद्भागवत कथा का समापन हवन यज्ञ व भंडारे के साथ संपन्न

56

हनुमानगढ़ टाउन स्थित फाटक गोशाला प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन आज विधिविधान से हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। हवन यज्ञ का आयोजन पं. रामनारायण शास्त्री व संजय शर्मा के मंत्रोच्चारण एवं वैदिक विधि के अनुसार किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात गो माता की आरती की गई तथा उन्हें गो माता को भन्डारे का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में भंडारे वितरण किया गया। यह पावन कथा स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी अग्रवाल, धर्मपत्नी श्री मदन गोपाल अग्रवाल (साबुन वाले), निवासी सूरत, गुजरात की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित की गई। आयोजन में विशेष योगदान श्री मदन गोपाल अग्रवाल तथा उनके सुपुत्र अमित अग्रवाल व कपिल अग्रवाल का रहा, जिन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान को श्रद्धापूर्वक संपन्न कराया।गत रात्रि 8 बजे फाटक गौशाला में माँ पल्लू कोट भवानी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य पुजारी गोरधन जी भाटी द्वारा माँ की ज्योति प्रज्वलित की, मंगल पाठ पवन जी व राकेश जी सरदारशहर वालो द्वारा किया गया ।

मंगल पाठ के सम्मापन पर पल्लू धाम परिवार द्वारा बेसहारा,बीमार व एक्सीडेंट पशुओ के ईलाज के लिए एक लाख एक हजार रुपये का सहयोग फाटक गोशाला की संस्था गो सेवा संस्थान को भेंट किये । इस आयोजन को सफल बनाने में फाटक गोशाला एवं श्री गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन में मुरलीधर गर्ग, नरोत्तम सिंगला, नवीन बंसल, नवीन गर्ग, उमाशंकर गोयल, सुरेंद्र सेतिया, लक्ष्मीनारायण गोयल, प्रेम रतन शर्मा, जोगिंदर सिंह, रीटा चावला, श्रीमती मीरा देवी, मनोज कुमार पारीक, मनोज कुमार सरावगी, ललिता देवी, पप्पू कुमार भूकर, पवन कुमार अग्रवाल, शारदा देवी, अंकुर गर्ग, मोहित गर्ग, सरला देवी तथा प्रिया ग्रेवाल आदि ने तन, मन, धन से सेवा कर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में श्री गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने सभी सहयोगी संस्थाओं, पल्लू धाम परिवार,  नगरवासियों एवं विशेष रूप से श्री मदन गोपाल अग्रवाल परिवार, खदरीया परिवार तथा अन्य सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। श्रद्धालुजनों ने इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लिया और कथा के दिव्य प्रसंगों व भक्ति से लाभान्वित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।