Anushka Sen: अनुष्का को इवेंट में डांट लगाते दिखे नील नितिन मुकेश, देखें VIRAL वीडियो

64

नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसमें नीत नितिन मुकेश, अनुष्का सेन को डांट लगाते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में अनुष्का सेन नील नितिन मुकेश के पास से गुजरते हुए दूसरे सेक्शन में जाती नजर आती हैं।

इतने में नील उनसे कुछ कहते हैं और वो पलट जाती हैं। जैसे ही वो पलटती हैं, नील उंगली दिखाते हुए उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आते हैं। इसके जवाब में डरी-सहमी नजर आ रही अनुष्का ना कहते हुए दिखती हैं, हालांकि इसके बावजूद नील के हाव-भाव देखकर यही लगता है कि वो लगातार उन्हें गुस्से में कुछ कह रहे हैं।

अनुष्का इस इवेंट में रेड बॉडीकॉन और हाई बन में पहुंची थीं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज अनुष्का ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। तस्वीरों में वो नील के साथ पोज करती भी नजर आई हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP के नेता ने की घटिया बात, क्या इसका हिसाब लेंगे PM मोदी?

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

बता दें, जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में नील, जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले हैं। मंगलवार को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था, जिसे म्यूजिकल नाइट नाम दिया गया है। इस प्रीमियर में फिल्म की कास्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पहुंची थीं। सीरीज 16 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं, जबकि सुमेध मुदगालकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ती थरेजा और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।