फेमस तमिल एक्टर विशाल कृष्ण (Actor Vishal) काफी चर्चा में हैं, हाल ही में उन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है. विशाल 47 साल के हैं और 35 साल की एक्ट्रेस साईं धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिर क्या दोनों कपल्स को गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से विशाल और साई धनशिका की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी। अब एक इवेंट में कपल ने इन खबरों को कंफर्म कर दिया। साथ ही यह खुलासा भी किया कि वह 29 अगस्त 2025 को शादी करने वाले हैं। इसी दिन विशाल का जन्मदिन भी होता है।
हाल ही में चेन्नई में योगी दा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कपल ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों अगस्त में शादी करने का प्लान कर रहे हैं। दोनों पिछले 15 साल से दोस्त हैं।
कौन हैं एक्टर विशाल?
विशाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस अभिनेता हैं। उनका पूरा नाम विशाल कृष्ण रेड्डी है, लेकिन वह सिर्फ विशाल के नाम से ही जाने जाते हैं। 47 साल के विशाल का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था, जहां उन्होंने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी की। उनके पिता जीके रेड्डी, एक प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जबकि उनके भाई विक्रम कृष्णा भी अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं।
विशाल का फिल्मी करियर
विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1989 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, जब उन्होंने तमिल फिल्म ‘जदिक्केथा मूडी’ में अभिनय किया। हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्होंने 2004 में तमिल फिल्म ‘चेलामई’ से अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा विशाल अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी ‘विशाल फिल्म फैक्ट्री’ भी चलाते हैं।
विशाल की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अब तक ‘संदाकोझी’, ‘थिमीरु’, ‘थामिरापरानी’, मलयालम फिल्म ‘खलनायक’, ‘इरुम्बु थिराई’ और ‘थुप्परिवालन 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। तमिल सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशाल को 2006 में कलैमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
कौन है साईं धनशिका
साईं धनशिका फेमस एक्ट्रेस हैं, वो तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2009 की ‘पेरनमई’ और 2010 की ‘मांजा वेलू’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ फिल्म से पहचान बनाई। उन्होंने ‘अरावन’ और ‘परदेसी’ में भी शानदार काम किया था। हालांकि, अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘योगी दा’ सुर्खियों में है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।