डीसीसी कार्यालय में मनाई गई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

20

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक बुधवार को टाउन स्थित डीसीसी कार्यालय में अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मौजूद कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीसीसी के निर्देशानुसार संविधान बचाओ रैली व ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सशस्त्र सेनाओं की सफलता के सम्मान में 24 मई, शनिवार को संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी स्थित अग्रवाल पैलेस में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। डीसीसी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति के प्रतीक रहे। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी। वह जननायक थे, जिन्होंने नागरिकों के बीच एक आशा का संचार किया और भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित किया। उन्हीं की देन है कि भारत सूचना व कंप्यूटर क्रांति में अलख जगा रहा है। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि राजीव गांधी ने आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत की थी। पंचायती राज की स्थापना कर जमीनी स्तर पर लोगों तथा विशेषकर संस्थाओं को उन्होंने ही सशक्त बनाया। राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान देश को विकास के पथ पर ले जाने, देश की एकजुट रखने व विदेश नीति को बेहतर ढंग से चलाने सहित विभिन्न विकास कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर व पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज साम्प्रदायिक शक्तियां देश को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह राजीव गांधी की शहादत से प्रेरणा लेते हुए देश के लिए हर संभव कुर्बानी देने को तैयार रहे।
24 मई को टिब्बी में आयोजित होगी संविधान बचाओ रैली
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ के नेतृत्व में संविधान बचाओ रैली का आयोजन 24 मई को सुबह 10.15 बजे टिब्बी स्थित अग्रवाल पैलेस में किया जाएगा। बैठक में रैली की तैयारियों व रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने संविधान बचाओ रैली में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का
आग्रह किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।