हनुमानगढ़। गौसेवा दल और मिशन ग्रीन मक्कासर हनुमानगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन गांव मक्कासर के गुरूद्वारा साहिब में लगाया गया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को एक पौधा देकर उसे उसकी सार सम्भाल का संकल्प दिलाया गया। आयोजन समिति सदस्य विजय पाटोदिया ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को समाप्त करने के साथ उन्हे रक्तदान व पौधारोपण के लिए जागरूक करना था। उन्होने बताया कि हर वर्ष उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन होता है। उन्होने बताया कि उक्त शिविर से युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होने के साथ साथ गांव को हरा भरा करने में भी अपना सहयोग देगे। बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 70 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में बाबा संदीप गोदारा, सुखचैन सिधु, विजय जांगिड़, बबलू सैन, भूपेन्द्र लिम्बा, मोहित गोदारा, जस्सी जैलदार, विजय सिंह पहलवान व अन्य ग्रामीवासियों का सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।