क्लॉथ मर्चेंट वेलफेयर सोसाइटी ने जिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके परिजनों के लिए लगाया लंगर

20

हनुमानगढ़। टाउन क्लॉथ मर्चेंट वेलफेयर सोसाइटी ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जिला चिकित्सालय के पास स्थित संत चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रोटी सेवा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजो व उनके परिजनों के लिए लंगर बरताया। सेवा के अंतर्गत दाल-रोटी, दलिया, खीर आदि पौष्टिक आहार वितरित किए गए, जिससे मरीजों के साथ आए परिजनों को राहत मिली। समिति अध्यक्ष कमल खदरिया ने सेवा कार्य में शामिल सभी सदस्यों और रसोई संचालन में सहयोग करने वाले हरपाल सिंह, विजेंद्र कुमार व पवन गर्ग का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि क्लॉथ मर्चेंट वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। समिति सचिव संदीप ग्रोवर ने मरीजों और उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं न केवल ज़रूरतमंदों की सहायता करती हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देती हैं। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद टंडन ने 1600 रुपये और राजू जुनेजा व मोनू जुनेजा ने 2000 रुपये का आर्थिक सहयोग संत चौरिटेबल ट्रस्ट को प्रदान किया, जिससे ट्रस्ट की सेवाओं को और सशक्त किया जा सके। सेवा कार्य में समिति ने रसोई के लिए 25 स्टील की थालियां भी भेंट कीं, ताकि भोजन वितरण की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित किया जा सके। कार्यक्रम में समिति के सहसचिव शेरु बबानी, राकेश चौधरी, खेमचंद अमलानी, जितेंद्र मोदी, प्रवीण जैन और प्रेम कठपाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।समिति द्वारा शीघ्र ही एक रक्तदान शिविर के आयोजन की भी योजना बनाई गई है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।