सतीपुरा ओवरब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों के समन्वय की मांग

102

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल हनुमानगढ़ जंक्शन ने अध्यक्ष प्रकाश तंवर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवर्तमान सभापति सुमित रणवा ने जिले के दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के कारण उत्पन्न हो रही यातायात समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। सुमित रणवा ने जिला कलेक्टर को बताया कि सतीपुरा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले सात वर्षों से लंबित है। इस कारण भारी यातायात अबोहर बाईपास से होकर गुजर रहा है। वहीं, अब अबोहर बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत ग्रिफ चौराहे पर पुल निर्माण कार्य आरंभ होने से अबोहर रोड, संगरिया रोड, गंगानगर रोड और सूरतगढ़ रोड से आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं बचा है। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि सतीपुरा ओवरब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों को समन्वित रूप से क्रमानुसार पूरा किया जाए।

यह सुनिश्चित किया जाए कि दोनों परियोजनाओं के चलते स्थानीय नागरिकों और बाहरी यात्रियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि इन दोनों कार्यों के एकसाथ चलने से यातायात बाधित हो रहा है, जिससे आमजन, विशेषकर व्यापारियों, छात्रों और चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए यात्रा करने वाले नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सतीपुरा ओवरब्रिज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने और इसके बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर , पूर्व उपसभापति नगीना बाई, निवर्तमान पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, राजेंद्र चौधरी, महेश शर्मा, नवीन बाकोलिया, प्रवीण परमार, मोहित गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने जिला प्रशासन से इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की अपील की, ताकि शहर का यातायात सामान्य हो सके और विकास कार्यों का लाभ आम जनता को समय पर मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।