हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का संभागीय अधिवेशन रविवार को जंक्शन स्थित महावीर इंटरनेशनल भवन में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संभागीय अध्यक्ष वीर संजय बैद ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व महावीर इंटरनेशनल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति सुमित रणवां, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन सीए, उपाध्यक्ष अनिल बांठिया, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, रीजन अध्यक्ष संजय बैद, सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़, रीजन सचिव रेणु गुजरानी, पार्षद अंजना गौरव जैन, प्रो. सुमन चावला समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अधिवेशन की शुरुआत एक सेवा कार्य से की गई, जिसमें मदनलाल जैन डबलीराठान के पुत्र पवन जैन, पौत्र गौरव जैन व नितिन जैन द्वारा तपती गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से चिलर प्लांट, वाटर कूलर व आरओ फिल्टर की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्मित महावीर इंटरनेशनल भवन का भव्य लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में सबसे पहले महावीर इन्टरनैशनल के सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन गोयल, राजेन्द्र बैद, डॉ. पारस जैन, कमल सिंह जैन, हरीश दफ्तरी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की वीरा विंग की नई कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त अध्यक्ष कंचन गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपिका जैन व कोमल मुरजानी, सचिव रितिका छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अविशी छाबड़ा व प्रोजेक्ट हेड पायल छाबड़ा को अतिथियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।