दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किये माता के दर्शन

115

हनुमानगढ़। टाउन की मिथिला कालोनी में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा 18 वें दुर्गा पूजा महोत्सव के सप्तमी के अवसर पर माता दुर्गा की पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण व विधि विधान से पंडित अमरजीत चौधरी व पंडित मुरारी लाल शास्त्री ने करवाई । पूजा अर्चना के बाद मॉ के कपाट खोले गये । पूजा अर्चना के बाद माता रानी के दरबार सभी भक्तों के प्रत्यक्ष दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस महोत्सव के मुख्य यजमान शिव चंद यादव ने सपत्नि माता की पूजा कर आरती कि। माता के दर्शनों के दरबार का शुभारंभ फीता काटकर पार्षद सुनीता बहरू ठाकर ने किया। तत्पश्चात् माता की आरती हुई और भक्तों ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। समिति के सदस्य प्रमोद यादव ने  बताया कि समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों से शहर की सुख समृद्धि । खुशहाली की कामना को लेकर उक्त महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है।

उक्त आयोजन के लिये शहरवासियों में हर वर्ष भारी उत्साह रहता है। उन्होंने बताया माता की आरती दोनों समय कि जा रही है। कल अष्टमी को भी माता की पूजा होगी व रात्रि को भजन संध्या होगी, नवमी के दिन कन्याओं का पूजन कर हवन यज्ञ के साथ माता की मूर्तियों का विसर्जन गंगानगर नहर पर किया जाये व महोत्सव का समापन किया जाएगा । इस मौके पर दिलखुश मंडल,अशोक गौतम,प्रमोद यादव, देवकीनंदन चौधरी, पार्षद बहरू ठाकुर,श्याम दास, दीपक मंडल, ललित मंडल, अमर सिंह, मट्टू राय, बबलू दास, शिवचंद यादव ,कमलेश यादव, पप्पू यादव, विष्णु कांत राय, सुरेश सोनी, रमेश यादव, सुनील मंडल, विकास रंगीला, संदीप महंत व अन्य मोहल्ले के गणमान्य सदस्य महिलाएं उपस्थित हुई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।