अवैध बजरी रॉयल्टी और ऑवरलोड वाहनों को लेकर डीवाईएफआई का विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

23

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने जिले में अवैध बजरी रॉयल्टी और ऑवरलोड वाहनों के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
डीवाईएफआई का आरोप है कि बीकानेर से सीलिका सेड के नाम पर बजरी का अवैध खनन हो रहा है, जिसमें ठेकेदारों द्वारा वाहन चालकों से दुगनी दरों पर रॉयल्टी वसूली जा रही है। नियमों के अनुसार ई-रवाना अंडरलोड वाहनों के लिए जारी होते हैं, परन्तु हकीकत में वाहनों में 110 टन तक बजरी भरकर शरैआम ओवरलोडिंग की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस गड़बड़ी में खनिज विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं और प्रतिदिन लगभग 35 लाख रुपये की अवैध वसूली हो रही है।
डीवाईएफआई ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि हनुमानगढ़ से बीकानेर तक प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठा है। संगठन ने कहा कि उनके पास ओवरलोड गाड़ियों की वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जो अवैध गतिविधियों का स्पष्ट प्रमाण है।
डीवाईएफआई ने मांग की है कि राज्य सरकार इस मामले में बाहरी टीम द्वारा गुप्त जांच कराए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार का ठेका रद्द किया जाए। संगठन का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।