लोकसभा चुनाव में देश भर में कांग्रेस को मिले बहुमत की खुशी जताई

187

हनुमानगढ़। लोकसभा चुनाव में देश भर में कांग्रेस को मिले बहुमत की खुशी में मंगलवार को टाउन डीसीसी कार्यालय में होली व दीपावली का माहौल एक साथ देखने को नजर आया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, मिठाईया खिलाकर व पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतनी खुशी देखने को नजर आई, जिसेे कार्यकर्ताओं ने नाच गाकर ब्यान किया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि यह केवल इंडिया गठबंधन की जीत नही बल्कि मोदी की गुण्डागर्दी की हार व आमजन के कांग्रेस के प्रति विश्वास की जीत है। उन्होने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि किस तरह देश की गाड़ी कमाई को भाजपा पानी की तरह बहाकर आमजन को लुटने का काम कर रही थी।

उन्होने कहा कि अब देश से तानाशाह राजनीति का अंत होगा और देश में गरीब, मजदूर की सुनवाई होगी और न ही तानाशाह रवैये से आमजन विरोधी कोई बिल पास होगा। उन्होने कहा कि देश की जनता ने जिस तरह कांग्रेस को लगभग हर सीट पर प्रचण्ड बहुमत दिया है वह साफ ब्यान कर रही है कि जनता देश की सरकार और अत्याचार से परेशान थी और मोदी के नेतृत्व में देश को शर्मसार करने वाले कांड भी देश की जनता भूली नही है।  उन्होने विश्वास दिलाया कि अब देश में एक नई राजनीति का उदय होगा और आमजन के साथ किसी भी तरह की धक्काशाही नही होने दी जायेगी, क्योकि देश की सबसे बड़ी पंचायत में इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में देश की जनता का आवाज को कायम करेगा। उन्होने कहा कि हमें आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन का ही प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चावरिया, जिला कंाग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय, जगदीश सिंह राठौड़, मनीष धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, पार्षद मनोज सैनी, हर्ष झीझां, जयराम ढूकिया, पार्षद गुरदीप चहल, जयदेव भीडासरा,  महावीर जांगू, जगसीर सिंह, भागीरथ भाम्भू, रणवीर नायक, पवन कुमार सिंहमार, जयदेव भीडासरा, बहादुर सिंह चौहान, आत्मा सिंह, रमनजोत सिंह, संदीप सैनी, रिषभ भीडासरा, चन्द्र कैलाश स्वामी, मोहन लाल, ओमप्रकाश सोनी,  हरीराम सैनी, संजय, वर्षा कर्मचन्दानी, सचिन कौशिक, रामकुमार दूधवाल, राजू बराड़, रामस्वरूप भाटी, कृष्ण पेन्टर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।