गोशाला में अमावस्य पर हवन यज्ञ,गौ पुजन व गौ माता कि आरती कि गई

155

हनुमानगढ़ टाउन के बरकत कॉलोनी में स्थित फाटक गौशाला में गोशाला में अमावस्य पर हवन यज्ञ,गौ पुजन व गौ माता कि आरती कि गई । इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया अमावस्य के दिन बीमार असहाय एक्सीडेंटल गोवंश के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर  गौ माता की पूजा अर्चना की गई । इस मौके पर पंडित राधेश्याम  शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ गोमाता का पूजन करवाया। उन्होने बताया फाटक गौशाला  समिति से जुड़े गौ सेवकों द्वारा अपने घर में मांगलिक कार्याे,शादी सालगिरह, जन्मदिन,पुण्यतिथि आदि गोवंश की पूजा अर्चना कर मनाते हैं । आज भी इस गोशाला में गोवंश के स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि के लिए गोमाता की पूजा कि गई । इस मौके पर ,सत्यनारायण रेखा देवी,आन्नद सरावगी, महावीर प्रसाद,मीरा देवी,सरला देवी,मांगी लाल,मनोज सरावगी,पवन गर्ग,दलिप सारड़ा,नरेन्द्र कुमार,सुशील गर्ग,मनवीर ग्रेवाल,पुष्पा देवी,सुमन,सपना,सरोज,सावित्री देवी,पायल,प्रेमलता,रीटा चावला,उमा, प्रिया ग्रेवाल,व समस्त गोसेवक उपस्थित हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।