हनुमानगढ़। जिले के गांव चंदड़ा में खेतों में लगे ट्यूबवेल से बड़ी मात्रा में तांबे की तार चोरी हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार, पिछले लगभग एक माह से गांव में चोरियां हो रही है और किसानों के खेतों के टयूबवैलों व मोटरों की तांबे की तारे चोरी की जा रही है। बीती रात 4 मई को गांव चंदड़ा और मानकसर के कुछ किसानों की खेतों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए कई ट्यूबवेल मोटरों से तांबे की वायरिंग चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात चक 2 एसटीडी, 3 एसटीडी एवं चक 1 एनएन डब्ल्यू क्षेत्रों में फैले खेतों में अंजाम दी गई।
पीड़ितों में जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह, हरकरण सिंह, सुभान पुत्र बशीर खां और शमशेर सिंह पुत्र भगत सिंह शामिल हैं, जिनकी ट्यूबवेल मोटरों से कुल लगभग 300 फुट से अधिक तांबे की तार चोरी कर ली गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि चोरी की इस वारदात में नवां गांव के निवासी आमीन खां, जाबू खां, बाबू उर्फ विराग और जोनी शामिल हैं, जो पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं और क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इन लोगों ने खेतों में लगे कमरों के ताले तोड़कर मोटरों की वायरिंग को उखाड़ लिया और भाग गए। इन वारदातों से न केवल किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि उनकी फसलों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। प्रभावित किसानों ने बताया कि इससे पहले भी खेतों में इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो उन्हें मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए, चोरी हुई तारें बरामद की जाएं और खेतों में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। साथ ही, ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस द्वारा गांव में विशेष टीम गठित की जाए। इस मौके पर गुरमीत चन्दडा, बोहड़ सिंह, वीरू धालीवाल, गोरा सिंह, जसपाल सिंह, जसपाल, हरपिन्द्र सिंह, हरकरण सिंह, गुरदीप, रणवीर व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।