हनुमानगढ़। ग्रीष्मकालीन फ़ुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टाउन स्थित राजकीय महाविद्यालय में होगा। भटनेर फुटबॉल क्लब के सचिव व जिला फ़ुटबॉल संघ हनुमानगढ़ के कोषाध्यक्ष गुलज़ार अहमद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फुटबॉल की प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भटनेर फुटबॉल क्लब व युनाइटेड फुटबॉल क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से ग्रीष्मकालीन फ़ुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 06 जून 2024 शाम से राजकीय महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाउन के फ़ुटबॉल मैदान में किया जाएगा । यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब के सचिव योगेश स्वामी ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तराशने का कार्य किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में आदिल ख़ान, अमित स्वामी, हितेश सैन प्रशिक्षक के रूप में ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।