हनुमानगढ़। जंक्शन के एनपीएस स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने परिण्डों में पानी डालकर व पौधारोपण कर पौधों में नियमित रूप से पानी डालने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाना अवश्यक है। आज के बच्चे कल के देश का भविष्य है और अगर बच्चे आज पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझेगे तो अवश्य ही देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। विद्यालय निदेशक अजय गर्ग ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए एक दिन ही नहीं है, बल्कि प्रत्येक दिन वृक्षों की सार सम्भाल करनी होगी। पर्यावरण का ध्यान रखना होगा तथा मूक पशु पक्षियों की रक्षा व पौधे लगाना व उनकी रक्षा करना, प्रदूषण रहित पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।