हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की ओर से एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक निर्णय लेते हुए चार वर्षीय बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम को छूट के साथ पुनः शुरू कर दिया गया है। इस कोर्स पर लगी रोक को हटाते हुए अब सत्र 2025-26 में पुनः प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है। इसी विषय पर मंगलवार को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज, हनुमानगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा –
“चार वर्षीय बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम आज के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह कोर्स न केवल समय की बचत करता है, बल्कि शिक्षकीय पेशे में जल्दी प्रवेश का मार्ग भी खोलता है। 12वीं के बाद सीधे शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम एक सशक्त माध्यम है। यह कोर्स उन्हें 4 वर्षों में डिग्री व बीएड दोनों प्रदान करता है, जबकि परंपरागत मार्ग से यह 5 वर्षों में संभव होता।”
पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषताएं 4 वर्ष में स्नातक डिग्री + बीएड (समय की बचत), NCTE से मान्यता प्राप्त कोर्स, राज्य सरकार की अनुमति, SC/ST/OBC (BPL) विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ, प्रवेश परीक्षा (PTET-2025) के माध्यम से प्रवेश, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू होकर 16 मई 2025 तक चलेगी, प्रदेश के 457 महाविद्यालयों में संचालित, 23 हजार सीटों पर नामांकन संभव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि इस वर्ष पुनः चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। ऑनलाइन आवेदन ptetvmoukota2025.com वेबसाइट एवं ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।