राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी (tina dabi ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला परिषद की बैठक का है। बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनवाल और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौजूद हैं। वायरल वीडियो में सांसद और विधायक दोनों कलेक्टर टीना डाबी को किसी मसले पर खरी खोटी सुना रहे हैं।
असल में इलाके एक एसडीएम को बड़ी कंपनियों का मुनिम बनकर काम करने का आरोप लगाया गया। इस आरोप के बाद कलेक्टर टीना डाबी असहज नजर आईं। इस पर टीना डाबी ने कहा कि, ऐसा नहीं हुआ है, इस बीच कुछ लोग यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ”अधिकारी सरकार की ज़मीन तो खाली नहीं करवा पा रहे, लोगों पर रौब दिखा रहे हैं” उधर, सीएम तक बात पहुंचते ही आरोपी एसडीएम को एसीपी कर दिया गया।
क्या है मामला?
राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे प्रतिबंधित इलाके की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। रामसर के उपखंड अधिकारी (SDM) अनिल जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों के नाम पर 2350.49 बीघा जमीन की रजिस्ट्री दो सोलर कंपनियों के नाम करवाई। यह जमीन बॉर्डर क्षेत्र में स्थित है, जहां किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है।
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने दी लाइव मैच के दौरान दिग्वेश राठी को मारने की धमकी, आग की तरह Viral हुआ VIDEO
बता दें, कि राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में सोलर और विंड एनर्जी की कई कंपनियां काम कर रही हैं। इन पर स्थानीय लोग कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं, जिसमें सही वक़्त पर मुआवज़ा न मिलना, और अधिकारियों द्वारा आम जनता को परेशान करना भी शामिल हैं।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने दी लाइव मैच के दौरान दिग्वेश राठी को मारने की धमकी, आग की तरह Viral हुआ VIDEO
इसी बीच, 17 मई को बाड़मेर में शिव के एक गांव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है। इसके बाद एक महिला को हिरासत में लिया गया था। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया था और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए थे।
बाड़मेर में सोलर और विंड आने के बाद बड़े अधिकारी जमकर चांदी कूट रहे हैं और इसके खिलाफ कई जनप्रतिनिधि खुलकर आवाज उठा रहे हैं। आज जिला परिषद की बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने साफ तौर पर जिला कलेक्टर से कहा कि आपका एसडीएम जो कंपनियों के मुनीम बन कर बैठे हैं उनको पाबंद करो इस… pic.twitter.com/O7oKc5KuO1
— Ashok Shera (@ashokshera94) May 19, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।