IPL 2025 चल रहा हो और कोई बवाल की खबर न आए ऐसे कैसे हो सकता है, दरअसल बीती रात हुए हैदाराबाद और लखनऊ के मैच में काफी गर्मागर्मी हो गई। नौबत तो शायद लाइव मैच में मारपीट तक चली जाती। घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की है।
अभिषेक शर्मा (abhishek sharma) शुरुआती झटके के बाद ईशान किशन के साथ मिलकर अकेले टीम के लिए मोर्चा संभाले हुए थे। आउट होने से पहले अभिषेक ने रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार चार छक्के भी उड़ाए, लेकिन दिग्वेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा फिरकी में फंस गए और शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: बनी रहती है कर्ज की समस्या, कल बड़े मंगल के दिन करें 5 उपाय
आउट करने के बाद दिग्वेश राठी (digvesh rathi) ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया। इसके बाद अभिषके वापस लौटे और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर अंपायर बीच आए और दोनों को रोका। इसका एक वीडियो वायरल हो रह है। जिसमें अभिषेक को पवेलियन की ओर लौटते हुए राठी से यह कहते हुए देखा जा सकता है, “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा”।
ये भी पढ़ें: Pakistan Spy: ज्योति मल्होत्रा के बाद, एक-एक करके सामने आए देश के 11 गद्दार, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि लखनऊ के लिए अभिषेक शर्मा का विकेट काफी अहम था। अभिषेक अकेले एक छोर से लखनऊ के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। अभिषेक सनराइजर्स के लिए 20 गेंद में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। हालांकि, उनके विकेट के बाद लखनऊ की टीम ने मैच में दमदार वापसी कर ली। वहीं लखनऊ की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन का स्कोर खड़ा किया था।
देखें VIDEO
View this post on Instagram