प्रतियोगिताएं तो आपने कई देखी और सुनी होगी लेकिन एक प्रतियोगिता इस वक्त काफी चर्चा में है। दरअसल खबर है कि ऑस्ट्रेलिया की OnlyFans मॉडल एनी नाइट (annie knight) ने इंटीमेसी चैलेंज लिया था। जिसमें उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। एनी नाइट ने 6 घंटे के अंदर 583 मर्दों के साथ इंटीमेट संबंध बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। ये ही नहीं एनी ने बताया इसके बाद उन्हें सीधे हॉस्पिटल में उठाकर लेकर जाना पड़ा।
एनी के मुताबिक, उन्होंने शुरुआत में 200 मर्दों के साथ इस चैलेंज को पूरा करने का प्लान बनाया था लेकिन उनके साथ संबंध बनाने के लिए करीब 500 से अधिक पुरुष पहुंच गए। एनी के इस खुलासे के बाद, लोगों ने इस चैलेंज को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं — किसी ने कहा, “ये बहादुरी है,” तो किसी ने इसे “स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़” बताया। सोशल मीडिया पर #AnnieKnightChallenge ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जालीदार साड़ी में वायरल हुआ देसी भाभी का ये सेक्सी वीडियो, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: काली बिकिनी पहन इस मॉडल ने लगाई स्वीमिंग पूल में आग, अब ट्रेंड हुआ VIDEO
क्यों जाना पड़ा हॉस्पिटल
एनी ने बताया कि 583 मर्दों के साथ संबंध बनाने से पहले ही उन्हें पीरियड्स शुरू हो गए थे लेकिन आईयूडी के कारण खून बहाव कम था। हालांकि कुछ दिनों बाद ब्लीडिंग बहुत तेज हो गई और तेज क्रैम्पिंग शुरू हो गई। डॉक्टरों को लगा कि इतने लंबे सेशन के कारण शरीर में अंदरूनी चोट आई हो सकती है लेकिन जांच के बाद यह पाया गया कि उनके शरीर में आयरन और प्रोजेस्टेरॉन की कमी थी और तनाव ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी थी।
0nlyFa*ns star Annie Knight has been hospitalized after sleeping with 583 men in 6 hours..
Disgusting.. pic.twitter.com/ORXWwVfuNT
— KᗴᒪᒪᗴY ✰ (@Patriotmom717) May 23, 2025
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी
असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनी नाइट पिछले कुछ सालों से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। यह एक गंभीर रोग है जिसमें गर्भाशय की परत जैसा टिशू शरीर के अन्य हिस्सों में भी विकसित होने लगता है। इससे पीड़ित महिलाओं को बहुत तेज पेट दर्द भारी रक्तस्राव और कभी-कभी बांझपन तक की समस्या होती है। उन्होंने ये समस्या हार्मोनल पिल्स छोड़ने के बाद महसूस की थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।