टेक डेस्क: चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो( Lenovo) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Z5s को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि 12GB रैम होने से यूजर्स स्मार्टफोन में एक ही समय में 50 ऐप्स को ओपन कर पाएंगे। इसी के कारण ये फोन चर्चा में आ गया है।
Lenovo Z5 Pro GT 6GB/ 128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/512GB वेरिएंट में आएगा। कंपनी ने 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 4,398 यूआन रखी है जो रूपये के अनुसार (लगभग 45 हजार रुपये) है। चीन में इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू की जाएगी। लेकिन ये भारत में कब सेल होगा कंपनी इसके बारें में अभी कुछ नहीं बताया है।
Lenovo Z5 Pro GT की खासियत
इस फोन की 1080×2340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.39-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले के साथ प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग भी दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
फोन की मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। डुअल सिम वाला वाला फोन है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3350 mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें दो कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है तो वहीं दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। यहां डुअल टोन LED फ्लैश भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- UAE AI Law: अब UAE में AI से चलेगा कानून! दुनिया इस कारनामे को देखकर हैरान
- Flipkart Sale 2025: शुरू होने वाली है फिल्पकार्ट SASA LELE सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी बंपर छूट
- JIO का 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी प्लान, तुरंत करें रिचार्ज, जानें क्या मिलेंगे बेनिफिट्स
- जल्द बंद हो सकता है Instagram और WhatsApp, मार्क जुकरबर्ग पर लगा बड़ा आरोप, जानें मामला?
- Xiaomi के नए QLED TV मॉडल्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं