Samsung का सबसे ‘स्लिम फोन’ Galaxy S25 Edge लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

218

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S25 (Samsung Galaxy S25 Edge) एज स्मार्टफोन लॉन्च किया। ये फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 1,09,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला यह फोन टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम आइसब्लू कलर में आता है।

सैमसंग ने स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने पर 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पर 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दे रहा है। HDFC बैंक, SBI, एक्सिस बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नौ महीने तक की नो-कॉस्ट EMI अवेलेबल है। 30 मई 2025 से सेल शुरु होगी।

कीमत और वेरिएंट

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 1,09,999 रुपए
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: 1,21,999 रुपए

फोन के डिस्प्ले को ज्यादा टिकाऊ बनाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में IP54 रेटिंग है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। फोन में टाइटेनियम फ्रेम है। यह 5.8 मिमी पतला है, जो इसे सैमसंग के सबसे पतले स्मार्टफोन में से एक बनाता है। डिवाइस का वजन सिर्फ 163 ग्राम है फोन में 6.7 इंच का बड़ा QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

फोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर है। सैमसंग का दावा है कि यह गैलेक्सी S25 की तुलना में कम रोशनी वाले वातावरण में 40% तक बेहतर ब्राइटनेस देता है।

ये भी पढ़ें: JIO का 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी प्लान, तुरंत करें रिचार्ज, जानें क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

ये भी पढ़ें: 80 हजार की कीमत में AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 और iPhone 16 Plus

Samsung Galaxy S25 Edge – स्पेसिफिकेशन्स

फीचर विवरण
डिस्प्ले 6.7-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, 2600 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm)
रैम 12GB LPDDR5X
स्टोरेज 256GB / 512GB (UFS 4.0)
बैक कैमरा 200MP (वाइड) + 12MP (अल्ट्रा-वाइड)
फ्रंट कैमरा 12MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 3900mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर आधारित One UI 7
डिज़ाइन 5.8mm मोटाई, 163 ग्राम वजन, टाइटेनियम फ्रेम
प्रोटेक्शन Gorilla Glass Ceramic 2, IP68 रेटिंग
AI फीचर्स Galaxy AI, Now Bar, Audio Eraser, Drawing Assist
OS अपडेट्स 7 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट्स
कलर ऑप्शन Titanium Silver, Jet Black, Icy Blue
कीमत (भारत में) ₹1,09,999 (दोनों वेरिएंट के लिए)
ऑफर्स 256GB खरीद पर 512GB फ्री, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस

 

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें