‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज, बड़े पर्दे अक्षय ने किया पीएम मोदी का सपना पूरा

0
612

मुम्बई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो गया। इस ट्रेलर में रोमांस है, कॉमेडी है, ट्रेजेडी है और ‘संडास’ भी है। फिल्म की कहानी घर-घर में शौचालय बनवाने के मुद्दे पर आधारित है। क्योंकि भारत के कई गांवों में आज भी घरों में शौचालय नहीं हैं।

पुराने समय में लोग अपने घरों में शौचालय बनवाना अशुभ मानते थे। ट्रेलर में एक डायलॉग है जहां अक्षय के पिता कहते हैं, ‘जिस आंगन में तुलसी लगाते हैं, वहां शौच करना शुरू कर दें?’ जो पुरानी सोच को दर्शाता है। बताते चले कि इस फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम केशव है।

फिल्म की कहानी अक्षय की शादी के बाद शुरू होती जब  जया को पता  चलता है कि केशव के घर में तो टॉयलेट ही नहीं है। शौच के लिए औरतों को काफी दूर खेतों में जाना पड़ता है। खेतों में शौच जाना स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों की ही नजर से सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार को आई ‘टॉयलेट’ तो यूं चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पजेसिव हुए सलमान खान, कैटरीना को करते रहे ड्रेस एडजस्ट करने का इशारा

बस, जया केशव का घर छोड़ कर चली जाती है। केशव भी ठान लेता है कि घर और गांव भर में शौचालय बनवा कर ही रहेगा क्योंकि ‘अगर बीवी पास चाहिए तो घर में संडास चाहिए।’ तो फिल्म की पूरी कहानी पीएम मोदी के स्वछता अभियान पर केंद्रित है। 

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now