गुस्सैल गर्लफ्रेंड को, इन 6 तरीकों से करें हैंडल

0
904

लाइफस्टाइल डेस्क: रिश्तें कई रंगों से मिलकर बनते है फिर चाहें उस रिश्ते में आपके साथ कोई भी हो। ऐसे ही कोई भी रिश्ता बिना खटपट के आगे नहीं बढ़ सकता। थोड़ी बहुत तू तू – मैं मैं जरूर होती है। खासतौर पर अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो अपने रिलेशनशिप को थोड़ा समझदारी के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। आज हम आपको बतातें हैं अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी बात से नाराज चल रही है या उनका नेचर थोड़ा गुस्सैल है तो आपको क्या करना चाहिए।

देखिए गुस्सैल लोगों को हैंडल करने का बस एक रास्ता है प्यार और धैर्य, अगर ये दोनों चीज आप में है तो आप अपने रिलेशनशिप को आसानी से चला सकते है। फिर चाहे अापकी गर्लफ्रेंड कितनी भी ब्रेकअप की धमकी दे दें। तो आइए जानिए कैसे करें अपनी गुस्सैल गर्लफ्रेंड का मूड रिफ्रेश….

पागलपंती से दूर रहे- ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे उसका खराब मूड और भी ज्‍यादा खराब हो जाएग। नहीं तो आपकी क्लास लग सकती है और आपको भी गुस्सा आ सकता है।

बात सुने- अगर वह मोबाइल पर बात करने से मना करें तो मान जाइये क्‍योकि इसी में आपकी भलाई है। यानी कि बस हां में हां मिला दीजिए, तो शायद उसका गुस्‍सा शांत हो जाए। हमेशा मैन इगो में न रहें। क्‍योंकि आपने उसको दिल से चाहा है, तो उसको मुस्‍कुराकर मनाने की कोशिश की जा सकती है।

बांहो में कैद कर लीजिए- ऐसा करने पर वह शांत हो जाएगी और उसे अच्‍छा लगेगा कि आप उसकी केयर करते हैं। ध्यान रखें हर बार ये तरीका हिट हो जरूरी नहीं। इसलिए नेस्ट विकल्प तैयार रखिए।

अकेला छोड़ दीजिए- आप शायद कुछ पल के लिये अकेले रहने दीजिए। अपनी गर्लफ्रेंड को भी थोड़ा स्‍पेस दीजिए और उसे अपने मूड को खुद ही ठीक करने दीजिए। ऐसा करने से क्या पता उन्हें कुछ अहसास हो और वो आपसे सॉरी बोल दे। आपके लिए अच्छा ही होगा मेहनत बच जाएगी।

चॉकलेट दें- किसी भी लड़की का मूड अच्‍छा बनाने के लिये चॉकलेट ही काफी होती है। तो एक चॉकलेट खिलाकर उसके गुस्‍से को शांत किया जा सकता है। साइंस भी ये ही कहती है चॉकलेट गुस्से को कन्ट्रोल कर सकती है।

शिकायत न करें- अक्‍सर देखा जाता है कि जब आपकी गर्लफ्रेंड गुस्‍से में होती है। तो आप शिकायत करने लगते हैं कि ‘तुम हमेशा गुस्‍से में ही रहती हो या कुछ और…जहां तक संभव हो आप उसके गुस्‍से को भुलाने की कोशिश करें। अगर आपकी कोई शिकायत है तो मूड ठीक होने पर उन्हें बताएं और उम्मीद है कि आपकी पार्टनर इस चीज को जल्दी समझ जाएगी। आजकल हर रिश्ते में तनाव की वजह गुस्से के दौरान की गई शिकायत है। दरअसल, उस वक्त हम गुस्सेे में होने के कारण कई अनापशनाप बातें भी बोल जाते है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)