कोहली ने फिर नाम चमकाया, इस बार बनाया ये नया रिकॉर्ड, मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड

0
303

मुम्बई: भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार दो सीजन का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। उन्हें पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वे सबसे ज्यादा पांच बार यह अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बीसीसीआई ने 2016-17 और 2017-18 के अवॉर्ड्स घोषित किए। बीसीसीआई पहली बार महिला वर्ग में भी बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड देगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2016-17 और स्मृति मंधाना को 2017-18 के लिए यह अवॉर्ड मिलेगा। ये अवॉर्ड्स 12 जून को बेंगलुरू में दिए जाएंगे।

बीसीसीआई के सबसे सफल प्रशासक जगमोहन डालमिया की स्मृति में भी चार पुरस्कारों को पुन: नामित किया है। अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को यह ट्रॉफी दी जाएगी। अन्य दो वर्गाें में सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी और महिला क्रिकेट में सीनियर क्रिकेटर को जगमोहन डालमिया ट्राॅफी दी जाएगी।

इस सीजन के अवॉर्ड विजेता

विराट कोहली- पॉली उमरीगर अवॉर्ड
स्मृति मंधाना- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)
अंशुमान गायकवाड़ कर्नल सीके नायडू- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सुधा शाह- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (महिला)
बुधी कुंदरन- स्पेशल अवॉर्ड
दीप्ति शर्मा- जगमोहन डालमिया अवॉर्ड (बेस्ट घरेलू सीनियर क्रिकेटर)
जेमिमा रॉड्रिग्ज- जगमोहन डालमिया अवॉर्ड (बेस्ट घरेलू जूनियर क्रिकेटर)
मयंक अग्रवाल- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी के हाईएस्ट रन स्कोरर)
जलज सक्सेना- माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी के हाईएस्ट विकेट टेकर)
जलज सक्सेना- लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी के बेस्ट ऑलराउंडर)
दिवेश पठानिया- लाला अमरनाथ अवॉर्ड (सीमित ओवर के बेस्ट ऑलराउंडर)

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now