एडिटिंग वेबसाइट्स जहां आप अपनी फोटो को दे सकते हैं नया लुक

0
908

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो जरूर से आपको पिक्चर लेने का शौक होगा। अापके इस शौक को पूरा करने के लिए और फोटो को नया रंग देने के लिए बहुत सारी कंपनियां मुफ्त में अपने रंग बिखेर रही हैं। अर्थोत प्ले स्टोर पर आपकी सुविधा और शौक को पूरा करने के लिए बहुत सारी एप दे रही है। जो आपके स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने में मदद करेगी।

pixlr.com– इसे आप अपने डेस्कटाॅप, मोबाइल आैर एप तीनो फॅार्मेट में यूज कर सकते हो। फोटो एडिटिंग के हर फीचर व क्रिएटिव इफैक्ट्स से लैस यह वेबसइट आपको सभी तरह की सेवाएं प्रदान करेगी।

picmonkey.com– फोटोज को क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। यहां आप अपने फोटो आर्इडियाज को मूर्त रूप दे सकते हो। यहां पर एडिटिंग से लेकर कोलाज मेकिंग, ग्राफिक डिजाइन, पिक्चर इंसर्शन,इफैक्ट्स, टच अप, प्रीमियम फॅान्ट्स इत्यादि सेवाएं एकदम मुफ्त उपलब्ध हैं।

169.lunapic.com/editor/-  फोटो एडिटिंग के लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट है जहां आप इसमें ड्राइंग से लेकर क्रॅाप, कटआउट, टैक्स्टिंग, बॅार्डर, क्लिपआर्ट इत्यादि आसानी से कर सकते हो।

ipiccy.com– यहां अापको बेहद आसान फोटो इफैक्ट टूल्स मिल जाएंगे। इनसे आप अपने फोटोज को एडिट करने के साथ उनमें पेंट व कलर्स, टैक्स्ट आैर खूबसूरत इफैक्ट एड कर सकते हो।

photocat.com– अगर आप फनी तरीके से फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके बड़े काम आएगी। इस वेबसाइट से आप फोटोज की एडिटिंग, रिटच आैर कोलाज मेकिंग जैसे काम कर सकते हो।

funphotobox.com– यह एक आॅनलाइन फोटो एडिटिंग सर्विस है जिसमें आपको मुुुफत फोटो इफैक्ट टूल्स मिल जाएंगे। इनमें आप फनी, फोटो फ्रेम, एनिमेशन, फेसबुक कवर जैसे फीचर्स आैर रेडिमेड टैंपलेट्स से आप फोटोज काे एक नया लुक प्रदान कर देखने लायक बना सकते हैं।

अगर आपको इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी चाहिए तो इस लिंक को download http://d2wuvg8krwnvon.cloudfront.net/appfile/4c99b996e053.apk  करे …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now