भारतीय छात्रों के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शुरू करेगी फ्री ई-कोर्स

0
360

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जल्‍द ही नया ई-कोर्स शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी खासतौर पर अमेरिकी छात्रों के लिए ही प्रोग्राम और कोर्स डिजाइन करती है। यह पहली बार है जब भारत के लिए अलग से कोई कोर्स शुरू किया गया है।

इस प्रोग्राम का नाम होगा ‘HBP स्‍ट्रेटजी’ यानी हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग। इसे अंडर ग्रेजुएशन यानी 12वीं के बाद के स्‍तर पर शुरू किया जाएगा। मकसद भारत में ज्‍यादा से ज्‍यादा करियर विकल्‍पों की तलाश में युवाओं को मदद करना होगा।

अधिकारी ने बताया, ‘भारत में शैक्षिक संस्‍थान जिस तरह की शिक्षा देते हैं और जैसे स्किल्‍स किसी जगह काम करने के लिए चाहिए होते हैं उसमें काफी फासला होता है। हर साल करीबन 12 लाख ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में निकलते हैं जिनमें से 80 फसीदी को काम आसानी से नहीं मिलता। इस प्रोग्राम के जरिए हम लोगों को रोजगार के अवसर पाने में मदद करेंगे।’बता दें कि यह प्रोग्राम कुछ समय के लिए फ्री में संचालित होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now