नवरात्रि महोत्सव में एकल ओर सामूहिक नृत्यों ने समा बांधा

0
409
शाहपुरा: क्षेत्र के खामोर के तेजाजी चौक में आयोजित नवरात्रि महोत्सव के दौरान पारंपरिक गरबा-डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सुर, ताल और लय के बीच देवी की आराधना की गई। किशन वैष्णव ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के तहत देर रात को ओपन गरबा व एकल नृत्य का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में गरबा के गुजराती व राजस्थानी परिधान में सजे प्रतिभागी व उनके उत्साहवर्धन के लिए आए परिवारजनों ने एक सर्कल में डांडिया किया। साथ ही हाथों में डांडिया छड़ी लेकर शक्ति की अवतार मां दुर्गा की आराधना की।गणेश वंदना मेरे पलने में झूले गजानंदजी… से गरबा प्रारंभ हुआ, ढोलीड़ा ढोल, हेे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम… आदि गरबा धुनों के साथ परवान चढ़ता गया।

करीब 12 बजे तक चली कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देखने के लिए लोंगो की भीड़ जुटी रहीं जिसमें बच्चों और युवतियों ने शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. गरबा-डांडिया का संचालन  मा दुर्गा  डांडिया ग्रुप खामोर द्वारा किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now