नोटबंटी: सोना रखने की लिमिट तय करने की योजना नहीं-केंद्र सरकार

0
311

दिल्ली: कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार 1000-500 के नोट बंद कर दिए। अब खबर आई है कि सरकार जल्द घर में सोना रखने की भी लिमिट तय कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की खबरों के बाद कई जगहों पर ज्वैलर्स के यहां छापे पड़े थे। कालेधन से गोल्ड खरीदने की खबरों के बीच अब सरकार घरों में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है। जिससे लोग कालेधन को सोने में निवेश नहीं कर पाए।

दरअसल गोल्‍ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत है। ऐसा आकलन है कि गोल्‍ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है। यह वैसे पैसे होते हैं जिन पर टैक्‍स नहीं दिया गया होता और जिसे लोग छुपा कर रखते हैं।

आपको बता दें सोना रखने की किसी भी तरह की सीमा को अभी केंद्र सरकार ने तय नहीं किया और यहां तक उन्होंने इस तरह की खबरों को भी खारिज किया है। वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर प्रतिबंध के किसी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं कर रही है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा,‘घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के समक्ष नहीं है।’
उल्लेखनीय है कि सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस प्रकार के दावे किए गए थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now