16 दिन बाद खुले सर्राफा बाजार, सोना 1750 टूटा-चांदी 41000 के पार

0
383

दिल्ली: सर्राफा बाजार सोमवार (28 नवंबर) को 16 दिन के बाद खुले और बिकवाली दबाव से सोना 1750 रुपए टूटकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 3100 रुपए टूटकर 41,600 रुपए पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपए टूटकर क्रमश: 29400 रुपए व 29250 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।

वहीं गिन्नी के भाव 200 रुपए टूटकर 24400 रुपए प्रति आठ ग्राम रहे। इससे पहले 10 नवंबर को सोना 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपए प्रति किलो बंद हुई थी। चांदी तैयार के भाव 3100 रुपए टूटकर 41600 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपए टूटकर 41,175 रुपए प्रति किलो रहे। चांदी सिक्के के भाव 3000 रुपए टूटकर 74000 व 75000 (लिवाली व बिकवाली) प्रति सैकड़ा रहे। उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवंबर से बंद थे।

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक इलाकों में सर्वे किया था। यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now