Video: संगीत की धुन पर 2000 के नए नोटों की बारिश, मंच पर बिछे लाखों रुपये

0
385

गुजरात: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में 2000 के नए नोट इस कदर उड़ाए जा रहे हैं कि जैसे देश में नोटबंदी की किल्लत दूर हो गई हो। दरअसल ये वीडियो गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर का है। जहां एक लोक गायक पर नोटों की बरसात की जा रही है। ये कार्यक्रम मुक्‍तेश्‍वर महादेव मंदिर की ओर से आयोजित किया गया था। लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में गढ़वी कहते सुनाई दिए, ”नए नोट के लिए लोग लंबी लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन देखिए यहां बारिश हो रही है।

गायक ने गुजरात के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग देशभर में दान के लिए पैसे भेजते हैं। जब भी धर्म या दान की बात आती है तो गुजरात सबसे आगे आता है। उन्‍होंने अपने फेसबुक पेज पर भी कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अनुसार कुछ लोग गढ़वी के पीछे खड़े हैं और उन पर नोट बरसा रहेे हैं। नोटों से पूरे मंच पर एक परत बन जाती है। गौरतलब है कि कीर्तिदान गढ़वी काफी लोकप्रिय लोकगायक हैं। उनके पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें उन पर नोटों की बारिश होती है। वे सौराष्‍ट्र से आते हैं। गढ़वी कोक स्‍टूडियो में भी नजर आ चुके हैं।

देखें वीडियो-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now