महाविद्यालय में लिखे विगत 10 वर्षों से वन्दे मातरम् को मिटाने पर आक्रोशित छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

0
368

शाहपुरा-श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा भीलवाड़ा में विगत 10 वर्ष से वन्दे मातरम् लिखा हुआ था जिसे 6 जुलाई 2020 महाविद्यालय बंद होने के बाद मिटा दिया गया । आक्रोशित लोगों ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि चर्चा के बाद पता चला कि वन्दे मातरम् मिटाने में महाविद्यालय प्रशासन का हाथ है इसे समस्त क्षेत्र में आक्रोश और है और यह देश विरोधी ताकतों को जन्म देता है ।
पूर्व पालिका अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष भाजपा रघुनंदन सोनी व राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि क्रांतिकारियों की धरती पर वन्दे मातरम् को मिटाना घोर पाप है । छोटी सी उम्र में देश के लिए बलिदान होने वाले कुंवर प्रताप सिंह बारहठ के नाम को कलंकित करने का प्रयास किया गया है और इससे देश विरोधी ताकतों को पनाह मिलती है । समस्त क्षेत्र में भारी आक्रोश है अतः उक्त व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कार्यवाही करें पर वन्दे मातरम् को पुनः लिखाया जाए । इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, पार्षद प्रवीण सोनी, मुकेश प्रजापत, प्रतीक गुर्जर, हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक राहुल बोहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, जगदीश प्रजापत, कुलदीप वैष्णव उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now