ग्राम पंचायत हनोतिया का चहुंमुखी विकास करवाना ही मेरी पहली प्राथमिकता- मीणा

0
448

शाहपुरा भीलवाड़ा। शाहपुरा गांव के मुखिया के चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है वहीं सरपंच प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट लेने के लिए प्रत्येक मतदाता से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। ग्राम पंचायत हनुतिया पांच गांव से मिलकर बनी हुई पंचायत है जिसमें हनोतिया, तेजपुरा, कल्याणपुरा, खालसा वाली, मारखी, आदि शामिल है। सरपंच प्रत्याशी महावीर प्रसाद मीणा भी पंचायत में लगातार जनता से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। मीणा ने बताया कि यदि जनता मेरा साथ देती है और मैं विजयी होता हूं तो ग्राम पंचायत हनोतिया के विकास में चार चांद लगा दूंगा व ग्राम पंचायत का हर क्षेत्र में विकास करवाना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, बिजली, पानी, वृद्धावस्था पेंशन योजना, गांव में स्ट्रीट लाइटें व सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर क्षेत्र का विकास करूंगा तथा हनोतिया ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा एवं पंचायत की समस्त जनता को साथ लेकर चलूंगा। इस अवसर पर गांव के प्रमुख लोग श्रृवण, उमराव, सेढूराम, प्रभु, मुरलीधर, कल्याण सहाय, लच्छू, सीताराम नेता, चौथमल, रामजीलाल मीणा, मुरलीधर, बनवारी, कजोड़ मल, गणपत, रामसिंह, बाबूलाल, गिरधारी ला2ल, बोदूराम, झूंथाराम बुनकर, मन्ना राम, कालूराम, रोहिताश, कमलेश, मामराज, किशोर मल, हजारी, सुरेश, अशोक कुमार, फुलाराम, महादेव, बंशीधर, रामपाल गुर्जर, गोपाल, सुल्तान सिंह, सुरज्ञान मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now