युवाओं की जवानी व बुजुर्गो की सेहत को खा रहा है फक्टियों का कैमिकल व शोरा युक्त पानी – मनीष

0
298
-आमजन ने रीकों प्रबंधक कार्यालय के समक्ष गंदे पानी से भरे मटके फोडकर किया प्रदर्शन
हनुमानगढ़। फैक्टियों से निकट रहे गंदे पानी के करण हनुमानगढ़ सहित आस पास के गांवों में बढ़ रही चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों से परेशान नागरिकों ने जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में बुधवार को जंक्शन रीकों कार्यालय पर गंदे पानी के मटक़े फोडकर प्रदर्शन किया। नागरीकों ने रीकों कार्यालय पर प्रदर्शन करने से पूर्व गंदा पानी जहां एकत्रित होता है वहां प्रदर्शन कर वहां से पानी के मटक़े भरकर रीकों कार्यालय पर प्रदर्शन कर फोड़कर विरोध दर्ज करवाया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि उक्त रीकों ऐरिया में लगी अनेकों फैक्टिया ऐसी है जिनसे प्रदुषित धुआं व गंदा पानी साफ पानी व स्वच्छ वातावरण को दुषित कर रहा है, जिससे हनुमानगढ़ के युवा की जवानी व बुजुर्गो की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होने बताया कि उक्त फैक्टियों से निकलने वाले कैमिकल व शोरा युक्त पानी के कारण खुंजा व उक्त नहर के आस पास के सभी गांवों में युवाओं के भरी जवानी में ही सफेद बाल, घुटनों में दर्द आने लग जाता है व साथ ही अनेकों चर्म रोग सहित बीमारियों से ग्रस्ति हो चुके है। उन्होने बताया कि उक्त पानी के कारण ही कैंसर के रोगी हनुमानगढ़ में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। उन्होने बताया कि इस फैक्टियों की जांच करने वालेे भ्रष्ट अधिकारियों ने भी इतना प्रदुषण फैलानी वाली फैक्टियों को प्रदुषण फैलाने की स्वीकृती दी हुई है। पार्षद संजय सांसी ने प्रशासक की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उक्त मामले में अनेकों बार मांग उठाई गई है परन्तु प्रशासन की ढिली कार्यवाही के चलते आज तक इन फैक्टी संचालकों पर कार्यवाही भी नही हुई। उन्होने आरोप लगाया है कि प्रदुषण बोर्ड के अधिकारी जो हजारों शिकायतों के बाद जांच करने के लिये आते है वह भी अपना निजी स्वार्थ साधकर इन पर कार्यवाही नही करते और आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। आमजन ने चेतावनी दी है कि आज तो केवल रीकों कार्यालय पर मटक़े फोडे गये है अगर आगामी दो दिन में यह फैक्टियों से निकलने वाला गंदा पानी बंद नही हुआ तो जिला कलैक्टैट पर ऐसे सैकड़ों मटक़े फोड़े जायेगे जिसकी जिम्मेवारी रीकों प्रबंधन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर रामदिता सांसी, पार्षद स्वर्ण सिंह, पूर्व पार्षद रणजीत सिंह, गुरदेव सिंह, पूर्व पार्षद गुरदेव सिंह, रवि सिगीकाट, बलवीर शेखावत, शेरूराम सांसी, नानक सांसी, कमल भाटी, स्वर्ण सिंह, सोनू सेतिया, दरबार सिंह, सोनू सिंह, रामदेव, गुरलाल सिद्धू, मुख्तियार सिंह, रामदेवख् हरदेव सिंह, जीवेश, बिंदर सिंह, भगवान सिंह, मालाराम सांसी, इंदर सिंह, थानेदार रामबाबू व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now