ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों की बैठक

0
246

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा कि अध्यक्षता में उपखंड के विभागों की समीक्षा, बाढ नियंत्रण, आपातकाल और फलेगशीप और कोरोना महामारी के पीड़ित परिवारों के लिए सहायता के संबंध में आवश्यक बैठक हुई बैठक में उपखंड अधिकारी शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के संबंध में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा के बारे में विस्तार से बातचीत की बैठक होगी। आसींद से क्षेत्र में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने हेतु विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ नियंत्रण आपातकाल से निपटने के लिए पूर्व तैयारी रखें कोविड-19 से मृतक लोगों के सहायता हेतु प्रस्ताव तैयार करवा कर 5 जुलाई तक उपखंड कमेटी के समक्ष रखने के निर्देश दिए पंचायत समिति आसींद सिंचाई विभाग के अधीनस्थ तालाब बांधों पर बाढ़ नियंत्रण आपात काल हेतु पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए इस मौके पर तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान मीणा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नरेश मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बालू राम गुर्जर, विकास अधिकारी दीक्षा शर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता नरेश मीणा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now