रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
203
जयपुर।  कोरोना कॉल में रक्त की ब्लड बैंकों में कमी को देखते हुए ऑन ट्रैक फाउंडेशन ने अभिनव पहल करते हुए स्वर्गीय संतोष कुमार शर्मा की प्रथम जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के मयंक शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जब लोग अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवा रहे हैं तो ब्लड बैंक में लगातार रक्त दाताओं व सामान्य रूप रक्तदान करने वाले लोग व्यक्ति संक्रमित होने की वजह से रक्त नहीं दे पा रहे थे इसी को लेकर अपने पिताजी की जयंती पर आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जयपुर के निर्माण नगर की पद्मावती कॉलोनी स्थित आईपीएस कॉलेज में हुआ। शिविर में जयपुर के प्रतिष्ठा ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस दौरान रक्तदाताओं को एक-एक पौधा भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्किटेक्ट तुषार सोगानी एसोचैम राजस्थान के वाइस चेयरमैन, अक्षय गोयल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी एन आई जयपुर और नीरज अरोरा, सीनियर निर्देशक एसोचैम नई दिल्ली थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now