सर्जिकल स्ट्राइक पर भड़के इमरान खान, मैं बताऊंगा नवाज को मोदी से कैसे बदला ले

0
368

नई दिल्ली: सामान्य बात है कल हुई भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सरकार इसका बदला लेने के लिए जुट गई है। खबर आई है कि नेता इमरान खान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। इमरान ने कहा, ‘शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था, लेकिन शुक्रवार को मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा।’

इमरान खान ने लोगों से एक मार्च में हिस्सा लेने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘एकता दर्शाने के लिए पाकिस्तान के तमाम लोगों को मार्च में हिस्सा लेना चाहिए। मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है।’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने नवाज शरीफ की शासन में विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज किया है, लेकिन पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now