संवाददाता शाहपुरा। शाहपुर भीलवाड़ा फुलिया क्षेत्र के तीर्थ स्थल धानेश्वर धाम छोटा पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम धानेश्वर में वैष्णव बैरागी समाज का भव्य सामाजिक आयोजन हर्षोल्लास से मनाया गया। 2 मई से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार को हुआ।कथा समापन के बाद कथावाचक श्री शिवम कृष्ण महाराज उत्तर प्रदेश वृंदावन को वैष्णव बैरागी समाज द्वारा 1 लाख 1हजार राशि भेट कर विदाई दी गई व रविवार सुबह 10:15 बजे नव निर्मित धर्मशाला भवन में पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ वानर राज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की वैष्णव बैरागी समाज के तत्वाधान में दसवां नि शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में 51 जोड़े बंधे। नव निर्मित धर्मशाला भवन का लोकपर्ण किया गयाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान दिया
वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा समापन समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल ने भाग लिया और कन्या दान के लिए 51 रुपए की नकद राशि वैष्णव बैरागी समाज आयोजन समिति मे भेट की एवं शाहपुरा प्रधान माया देवी जाट ने धानेश्वर मे अब होने वाले विकास कार्य को लेकर अवगत कराया।इस मौके पर सरपंच भागचंद चाडा, सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव,आयोजन समिति अध्यक्ष खुशीराम वैष्णव, सेवा समिति अध्यक्ष हरिद्वार वैष्णव,वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव, अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार,चंदा देवी- रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार किशनगढ़,रामनिवास वैष्णव,राधेश्याम वैष्णव लाम्बा खोह बूंदी,वैष्णव समाज अजमेर अध्यक्ष रामस्वरूप सराधना, सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव,स्थाई समिति अध्यक्ष हरिद्वार दास वैष्णव,पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर वीणा अग्रावत,रमेश सतगुरु कोटा,उत्तम वैष्णव ताजपुरा,हनुमान मंदिर पुजारी सीताराम वैष्णव, नोत्तमदास धोइंदा, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव,चतुर्भुज दास तसवारिया,पुखराज वैष्णव,सुरेन्द्र वैष्णव नसीराबाद,उमाशंकर वैष्णव बिजौलिया, गोपालदास कादेड़ा, जगदीश दास कुरथल, द्वारका दास प्रतापपुरा, परमेश्वर वैष्णव अजमेर, बजरंग दास बडला, रामगोपाल दास गुलगांव, डिग्गी समिति अध्यक्ष हनुमान वैष्णव,विष्णु प्रसाद वैष्णव तसवारिया महावीर वैष्णव टिटोडा माफी,सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्यजन व महिलाऐ एवं युवा लोग, पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।