विकिपीडिया में अर्शदीप सिंह के नाम को खालिस्तान से जोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

0
715

खेल डेस्क: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में कैच छोड़ने के बाद से ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक एक्टिविस्ट ने बताया कि पाकिस्तानी अकाउंट्स से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची जा रही है। एक्टिविस्ट ने ऐसे 8 अकाउंट्स की डीटेल भी पोस्ट की थी।

भारत सरकार इस मामले में सख्त हो गई है। सरकार ने विकिपीडिया के अफसरों को नोटिस जारी किया है। IT मंत्रालय ने कहा, ‘यह अर्शदीप के परिवार के लिए खतरा बन सकता है। साथ ही देश का माहौल बिगाड़ सकता है।’ वहीं पूर्व  स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए लिखा- ‘अर्शदीप सिंह को कोसना बंद करो, कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता है। पाकिस्तान ने बेहतर क्रिकेट खेला। यह शर्मनाक है कि कुछ लोग हमारी टीम और अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया बातें कर रहे हैं। अर्शदीप गोल्ड है।’

ये भी जरुर पढ़ें: Video: भारत को मिली हार के बाद कप्तानी विवाद पर बोले विराट, जवाब सुनकर हैरान हुए फैंस

क्या लिखा गया विकीपीडिया पर-
पाक की जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अर्शदीप की विकिपीडिया प्रोफाइल में उन्हें 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खालिस्तानी टीम का हिस्सा बताया। इसके बाद भारतीयों के नाम पर अकाउंट्स बनाकर उन्हें खालिस्तानी कहकर ट्रोल करने लगे। अर्शदीप भारत की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

ये भी जरुर पढ़ें: एस्केलेटर पर किया करण-तेजस्वी ने लिपलॉक, अब हो गई VIDEO और तस्वीरें वायरल

क्यों ट्रोल हो रहे हैं अर्शदीप सिंह-
दरअसल रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान-सा कैच छूट गया था। इसके बाद आसिफ ने 8 गेंदों में 16 रन बनाते हुए पाकिस्तान को मैच जिता दिया। रवि बिश्नोई की बॉल पर जब आसिफ का कैच, छूटा तब वे खाता भी नहीं खोल पाए थे। पाकिस्तान ने 5 विकेट से ये मैच जीत लिया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now