सब रजिस्ट्रार कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

225

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भंयकर भ्रष्टाचार चल रहा है। उक्त कार्यालय में डीएलसी रेट का 1 प्रतिशत रिश्वत के रूप में लिया जाता है जो कि कलेक्टर ऑफिस के बाहर बने डीड राइटर के मार्फत ली जाती है। अगर कोई डीड राइटर के मार्फत रजिस्ट्री करवाने की बजाए डायरेक्ट रजिस्ट्री कराने पहुंच जाये तो वहां मौजूद कर्मचारी तरह तरह की गलतियां निकालना शुरू कर देते हैं। सब कुछ ठीक हो तो भी 2-3 घंटे तक बिना वजह बिठाए रखते हैं और पहले जो भी रजिस्ट्री डीड राइटर के मार्फत 1 प्रतिशत रिश्वत वाली होती है उनकी की जाती है।

जिसकी बंदरबांट ये लोग आपस में रोजाना ऑफ़िस टाईम के बाद करते हैं। रोजाना लाखों रुपए की रिशवत का बटवारा ये लोग आपस में करते हैं। ये डीड रार्ठटर खुद या इनके ऑफिस का स्टॉफ हमेशा वहां मोजूद रहता है जिससे डायरेक्ट रजिस्ट्री करवाने वाले का ये नंबर आगे खिसकाते रहते हैं ताकि कस्टमर परेशान होकर इनकी डिमांड पुरी कर दे या बैठे रहे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच किसी ईमानदार अफसर से करवाई जाए तथा ये बंदरबाट बंद हो सके और आमजन का प्रशासन पर विश्वास बना रहे। इसी के साथ साथ  सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाये ताकि ऑफ़िस में रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों के अतिरिक्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा सके। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में डीड राईटर और उनके ऑफ़िस स्टॉफ के लोगों का प्रवेश वर्जित किया जाये । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कपिल सहारण, प्रभु दयाल पचार, रविन्द्र कूकना, जगदीश ढाका, निकास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।